Tuesday, August 4, 2009

पत्रकार कब करेंगे सच का सामना....


आजकल टेलीविजन पर आ रहा एक सीरियल ' सच का सामना ' काफ़ी चर्चित हो रहा है, इसे जबरदस्त टी आर पी मिल रही है। (ऐसा खबरिया चैनल और अखबार कहते हैं) कारण। इसमे लोगो से सेक्स और बेड रूम सम्बन्धी सवाल पूछे जाते हैं। शायद इस सीरियल बनने वालो का ये मानना है कि भारत मे अन्तरंग सवाल पूछने के लिए सिर्फ़ एक ही विषय है और वो है सेक्स। सभी जानते हैं कि ऐसा कतई नही है। सवाल तो बहुत सारे हैं जो पूछे जा सकते हैं और जिनसे लोगो को खासी परेशानी मे डाला जा सकता है। अब जैसे एक पत्रकार से ही पूछे जाने वाले सवालों को ले लीजिये। सच का सामना मे एक पत्रकार को सामने बैठकर पूछा जाना चाहिए कि उसने आज तक थाने मे कितने मामले हल कराये? पत्रकार ने अभी तक लिखी गई ख़बरों के मध्यम से कितना पैसा बनाया। चलिए पैसा न बनाया हो, ना सही, लेकिन अपने रसूख का इस्तेमाल कर उसने ख़ुद को कितना फायदा पहुचाया? कब किस कातिल को कैसे बचाया, खासतौर पर पुलिस से सेटिंग करके। प्रशासन से सेटिंग करके आज तक उसने कितनी जमीन बेचीं। सेटिंग आख़िर करते कैसे हैं और पत्रकारिता मे घूस कैसे खाते हैं? इसके अलावा इस लोकसभा चुनावों के बाद सबसे बिकने वाले सवाल। इन लोकसभा चुनावों मे किस रिपोर्टर ने किस नेता से कितने पैसे लिए। अच्छा पैसे ले ही लिए तो उस नेता की स्क्रिप्ट कैसे तैयार की? उसकी तैयार स्क्रिप्ट से नेता को वोट वगैरह मिले कि नही। मिले तो ठीक, अगर नही मिले तो उक्त नेता ने उक्त रिपोर्टर को कितनी और कौन कौन सी गालियाँ दी। वैसे अगर टी वी न्यूज चैनलों की बात करें तो वहां भी बिकाऊ सवाल मिल सकते हैं, मिलते ही हैं। खासकर सेक्स सम्बन्धी। जैसे कि किस ने किस महिला एंकर से एंकरिंग के लिए बिस्तर से होने वाला रास्ता दिखाया। किस ने किस महिला एंकर को कितनी बार चांस दिया और वो भी किस कीमत पर। वगैरह वगैरह ..... सवाल तो बहुत हैं, लेकिन इन पत्रकारों को.....नही नही, कथित पत्रकारों को कोई सवालों के कठघरे मे खड़ा तो करे...

No comments:

Post a Comment