Monday, August 3, 2009

दिन शुरू हुआ है

अभी तो दिन शुरू हुआ है। लेकिन शुरू होने से पहले ही फोन आ गया की थाने पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन है और उसके बाद गिरफ्तारी। मुद्दा रीता बहुगुडा वाला है । मैंने ये पूरा प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कराने वाले कांग्रेसी से पुछा की इस बार तो कांग्रेसी भाग तो नही जायेंगे। दरअसल पिछली बार, जब रीता वाला मामला पूरे उफान पपर था तो उसी कांग्रेसी के नेतृत्व मे गिरफ्तारी देने चले सवा सौ कांग्रेसियों मे से थाने पहुचते पहुचते सिर्फ़ आठ या नौ लोग ही रह गए थे। बहरहाल इस बार ना चाहते हुए भी उस कांग्रेसी की हँसी छूट गई। उसने बताया की इस बार उसने सबके नाम नोट किए हैं और सबसे साइन भी करा लिए हैं। अब दूसरा फोन। जहा काम करता हूँ, वह की कुल तकरीबन डेढ़ सौ कॉलोनियों मे तिहत्तर कालोनियों मे जबरदस्त जलभराव हो रखा है। लोग गुस्से मे है और उनका गुस्सा भुना रहा है एक खुदा को हाजिर नाजिर मानने वाला कोमरेड । सी पी आई का सदस्य है। लेकिन हर बात खुदा के मुह से ही निकलती जान पड़ती है। देखते हैं, आज क्या क्या होता है...

No comments:

Post a Comment