हर कोई अपनी यादों से परेशान होता है। यादें हर वक्त परेशान करती हैं। उन्हें तो बस कहीं भी एक झरोखा चाहिए और वो मन में पूरा बाजार लगा देती हैं। और घेर देती हैं मुझे एक कभी न खत्म होने वाले शोर से। शोर ऊपर से, नीचे से, दाएं-बाएं और सामने से, हर जगह से कानों में भरता जाता है। कानों में गर्म तेल पड़ता जाता है।
No comments:
Post a Comment