Thursday, December 3, 2009

मुल्तवी

किसी भी चीज को मुल्तवी करना किस कदर खतरनाक हो सकता है, कुलश्रेष्ठ ने शायद आज - नही इसी एक लम्हे मे जाना । कई दिनों से लगातार मुल्तवी होती जा रही आवारा सांड जैसी भड़ास इस एक लम्हे मे फूट कर निकलने को बेताब हुई। लेकिन बाजार के शोर और टेंपुओं की खटखट मे वो भड़ास दबी तो नही, लेकिन तुरंत निकलकर बाहर आने से बच गई। ख़ुद को एक गाली देकर कुलश्रेष्ठ आगे तो बढ़ा लेकिन अगले ही पल उसके पैरों ने बढ़ने से इन्कार कर दिया। पेट और कन्धों मे झनझनाते हुए मरोड़ से उठने लगे। '' फ़िर से वही अटैक'' !! पर्स टहोका तो पर्स मे रखी दवा तो कब की ख़त्म हो चली। जेब देखी, बैग देखा, डॉक्टर का परचा भी गायब। अब.... झूलते झालते किसी तरह बाइक तक पंहुचा, किक लगाई और घर की तरफ़ भागने लगा। '' ड़्रोर मे एक गोली तो रखी थी....शायद अभी भी वही हो'' लेकिन अगले ही पल उसके दिमाग मे दफ्तर का वह सीन घूम गया। साल भर मे पांचवा ट्रांसफर। दफ्तर के कर्मचारियों की सुगबुगाहट। ' ये साला कमाई धमाई तो करता नही- फर्जी क्रांतिकारी बना फिरता है' '' बौड़म कही का। '' सीढियां चढ़ते हुए नीचे से कुलीग की आवाज आई- '' अबे शीशी मे तेल लाना भूल गया क्या?'' फ़िर से पेट मे मरोड़। इस बार तो कंधे से होते हुए होंठो तक पहुचने लगे। होंठ पर जीभ फेरी को पता नही कितनी पुरानी पपड़ी महसूस हुई। ''आख़िर क्या होता जा रहा है मुझे'' ''चलो इस को सोचने मे थोड़ा टाइम खर्च किया जाय। १५ मिनट का रास्ता १५ घंटे का लग रहा है। ऊपर से ये मरोड़। आखिर कार घर आया।वो बिस्तर पर अजीब तरह से पड़ी मिली। पाया कि उसे भी ऐसी ही कुछ तकलीफ हो रही है। लेकिन खाना? क्या ढाबा? नही...पहले ड्रोर मे रखी दवा। लपक कर ड्रोर तलाशना शुरू किया। एक गोली मिल गई। लेकिन संवाद एक गोली का तो मोहताज नही। एक क्या- २५ गोलियां भी हो तो संवाद उसका भी मोहताज नही... लानत है...लानत है...लानत है...

No comments:

Post a Comment